सत्य भारती विद्यालय के विद्यार्थियों का विवेकानन्द यंग एक्सप्लोरर छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन–



सत्य भारती विद्यालय के विद्यार्थियों का विवेकानन्द यंग एक्सप्लोरर छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन– 

मरूधर आईना/बम्बोर

भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती विद्यालय कनासर के कक्षा – 6 की छात्रा अल्का चौधरी और   सत्य भारती विद्यालय जुड़िया की कक्षा – 3 की छात्रा सुरभि  का चयन विवेकानन्द यंग एक्सप्लोरर छात्रवृत्ति के लिये हुआ I
क्लस्टर कोऑर्डिनेटर मनी कुमार स्वामी ने बताया की ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा आयोजित  विवेकानन्द यंग एक्सप्लोरर कॉन्टेस्ट में देश भर के 22 राज्यों से 322 विद्यालयों के 10500 से अधिक प्रतिभागियों  ने संबन्धित विषयों अंग्रेजी,गणित और विज्ञान एवं  श्रेणीनुसार कक्षा  3 से 5 और 6 से 8 में अपने मेंटोर टीचर की सहायता से अपने प्रोजेक्ट "टिकलिंक प्लेटफॉर्म"  के माध्यम से अपलोड  किये, जिसमें से देशभर के सर्वश्रेष्ठ 42 प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रतिभागियों का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया। metta social संस्था द्वारा 42 चयनित विद्यार्थियों को रूपये 4000/- छात्रवृत्ति और उनके मेंटोर शिक्षकों  रूपये 2000/- प्रोत्साहन के  रूप में  को दिये जायेंगे I चयनित विद्यार्थियों की घोषणा  टिकलिंक द्वारा ज़ूम एप्प पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से की गई और इस प्रतियोगिता में अति उत्कृष्ट 183  प्रोजेक्ट बनाने वाले विद्यार्थियों के नामों की भी घोषणा की गई जिन्हे की प्रमाण पत्र दिया जाएगा I 
कार्यक्रम में भारती फ़ाउंडेशन के सत्य भारती प्रोग्राम हेड अमित तनेजा ने भारती फाउन्डेशन और सत्य भारती विद्यालय प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी I टिकलिंक की तरफ से दिव्या पिल्लई  और संजय डालमिया में कार्यक्रम का संचालन किया व परिणाम प्रस्तुत किए I सत्य भारती विद्यालय कानासर के हेड टीचर मनोहर लाल ने कार्यक्रम में उनके विद्यालय और विद्याथिऺऀयों द्वारा प्रतियोगिता के लिए की तैयारी की और कोविड 19  के दौरान आई चुनौतियों के बारे में जानकारी दीI कनासर की शिक्षिका मन्नु  कंवर  ने जोधपुर के  परिवेश और अपने प्रयासों को राष्ट्रीय मंच पर साझा किया  I
रीजनल हेड संदीप सारड़ा, जिला समन्वयक रामकिशोर यादव, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर विवेक शर्मा,महेंद्र सिंह,दुर्गेश शर्मा,कमलेश ललार,डीएसए मदन सिंह, प्रशिक्षक मनीष पाठक व सुरेन्द्र भाटी एवं अन्य अधिकारियों  कमलेश सिंघवी, अरुण भट्टड़, भावना मक्कड़ सहित अभिभावकों और समुदाय सदस्यों ने  दोनों विद्यार्थीयों ,उनके मेंटोर शिक्षकों और विद्यालय बधाई दी I
और नया पुराने