श्वानों के चंगुल से छुड़ा हरिण की बचाई
मरूधर आईना/बम्बोर
सोइंतरा क्षेत्र के सियागो की ढाणी के पास रविवार को एक हरिण को श्वानों ने हमला कर घायल कर दिया। हरिण के चीखने की आवाज सुनी तो युवा धर्माराम सियाग ने भाग कर पहुंचा। मौके पर श्वान हरिण को नोच रहा था। जिस पर उन्होंने श्वानों को भगा कर हरिण को छुड़ाया। गंभीर घायल हरिण को वे अपने घर लेकर गए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग टीम हरिण को लेने पहुंची। कार्मिक दीपाराम मेहरा ,अनोप सिंह चौहान को सुपुर्द किया।
Tags
bambore