दांतारामगढ़ की बेटी गीता सामोता ने फिर रचा इतिहास


मरूधर आईना

दांतारामगढ़ की बेटी गीता सामोता ने फिर  रचा इतिहास

 दांतारामगढ़ के निकटवर्ती ग्राम चक निवासी दांतारामगढ़ उपखंड की बेटी गीता सामोता पुत्री किशना राम सामोता ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई कर 11 सितंबर को प्रातः 6:08 पर भारतीय ध्वज तथा सीआईएसएफ के ध्वज को फहराकर अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ा है। गीता के पिता किशनाराम सामोता ने बताया की अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो 5895 मीटर यानी 19341 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई करते हुए सीआईएसफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत गीता सामोता ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। गौरतलब है की हाल ही में गीता ने 13 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी  एलब्रुस  पर भारत व सीआईएसएफ का ध्वज लहराया था। गीता सामोता पहली भारतीय महिला बन गई जिसने विश्व के 2 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों पर मात्र 28 दिन में चढ़ाई कर फतेह हासिल की है। गीता सीआईएसएफ में  सब इंस्पेक्टर है वर्तमान में मुम्बई एयरपोर्ट पर कार्यरत है। गीता को  प्रेरित करने वाले  पिता किशना राम पहले एयरफोर्स में थे व वर्तमान में खाचरियावास के ग्राम विकास अधिकारी है ।
और नया पुराने