श्री वीर हनुमान मंदिर में रामायण पाठ व सहस्त्र घट का आयोजन किया



श्री वीर हनुमान मंदिर में रामायण पाठ व सहस्त्र घट का आयोजन किया

मरूधर आईना

 चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 30 चंपेश्वर कॉलोनी स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक रामायण पाठ व सहस्त्र घट का आयोजन पंडित जगदीश शर्मा के सानिध्य में किया गया। वही सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया, इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बेरवा, पार्षद रफीक खान, स्थानीय पार्षद दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश यादव, सुनील तिवारी, सुमित शर्मा, सुनील भात्रा, दीपक शर्मा, गोपाल बागड़ा गणेश जांगिड़, मनीष जांगिड़, महेश यादव, मुकेश जांगिड़, कैलाश बागड़ा, पवन शर्मा महेश शर्मा, रामसहाय प्रजापत, रामचंद्र गुर्जर, सहित सभी वार्ड वासी उपस्थित रहे।
और नया पुराने