उम्मेदपुर पटवार हल्का में सर्वे टीम ने फसलों का किया सर्वे
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
सरकार के निर्देशानुसार सूखे से खराब हुई फसलों का किया सर्वे आहोर तहसील के उम्मेदपुर पटवार हल्का के गांवों में सर्वे टीम ने उम्मेदपुर,मोरूआ मालपुरा, बेदाना के किसानों के खेतों में जाकर फसलों का सर्वे किया गया। जिसमें उम्मेदपुर पटवार हल्का में गठित की टीम में उम्मेदपुर आराई रतनलाल मीणा, उम्मेदपुर पटवारी सुरेश कुमार, कृषि पर्यवेक्षक मोवन यादव,बीमा कंपनी के प्रतिनिधी जितेन्द्रसिंह , किसान उम्मेदसिंह मोरूआ,हिरसिह बालोत , विक्रमसिंह पचानवा,भलाराम मेघवाल उम्मेदपुर,राणसिह मोरूआ, अमरसिंह मालपुरा सहित कई किसान मौजूद थे।
Tags
ummedpur