टीम ने किया खराब फसल का सर्वे



टीम ने किया खराब फसल का सर्वे 

मरुधर आईना  
आहोर 
 
गुडा बालोतान में दिनांक 3-9-2021 को पटवार मण्डल गुड़ा बालोतान में गठित टीम द्वारा फसल मुंग तिल बाजरा ग्वार आदि मैं सुखे से फसल खराब का सर्वे कार्य किया गया व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मीड सीजन एडवर्सिटी सर्वे में फसलों में 90 से 100% तक खराबा पाया गया मौके पर  हूं अब निरीक्षक पुनम सिंह राजपुरोहित कृषि पयवेक्षक दानाराम गर्ग पटवारी बंशीलाल सरपंच दीपक कुमार मेघवाल बीमा प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह एवं मौजूद किसान लाल सिंह  हर्ष पाल सिंह  शैतान सिंह नरपत सिंह जयंतीलाल उमा राम मीणा भोलाराम एवं सभी किसान मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook