कांग्रेस जन से की मुलाकात ,पार्टी पर हुई चर्चा



कांग्रेस जन से की मुलाकात ,पार्टी पर हुई चर्चा

मरुधर आईना 
आहोर 

 कानाराम सिंघल जिलाध्यक्ष उपभोक्ता कांग्रेस जालोर ने उदयपुर कोर्ट चौराहा समीप पीसीसी सदस्य सुरेंद्र  श्रीमाली,व राजकुमार श्रीमाली से मुलाकात करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति मजबूती प्रदान करने बाबत समीक्षा बैठक हुई।
सिंघल ने बताया कि कांग्रेस किसानों, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है।कांग्रेस पार्टी सच्चे सिपाही को को अवसर प्रदान करती है इसलिए आप पार्टी के प्रति समर्पित और निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहे तथा आमजन को जो गांवों और ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके कार्यकर्ताओं को योजनाओं को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए।
इस दौरान फतेह सिंह राठौड़ निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष शहरी उदयपुर,गणेश मेघवाल अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष, तीर्थ सिंह केरालिया सचिव,जगदीश जलानिया,ओम प्रकाश गमेती अनुसूचित जनजाति समेत  जिलाध्यक्ष, माइकल समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने