फैशन


 

Breaking News

नकबजनी की दो दर्जनों से अधिक वारदातों का खुलाशा, मुख्य अभियुक्त सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार



मरूधर आईना

नकबजनी की दो दर्जनों से अधिक वारदातों का खुलाशा, मुख्य अभियुक्त सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण :- जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ में दिनांक 24 अगस्त 2021 से 21 सितम्बर 2021 हुई दो दर्जन से अधिक नकबजनी की घटनाओं का खुलाशा करते हुये मुख्य अभियुक्त राजुराम पुत्र सांगाराम जाति देवासी उम्र 22 साल निवासी रावतनगर राईको की ढाणी पीलवा पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर ग्रामीण व मनोहरलाल पुत्र सुमेराराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी रतनपुरा गड़ा पुलिस थाना शेरगढ़ को  दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। घटना का विवरण  24 अगस्त से 21 सितम्बर  तक थाना हल्का क्षेत्र के गांव सोमेसर, दासानिया, चाबा, खरता फांटा, सांई, सिहान्दा, तेना, 54 मील, भालु बड़ा बास, सेखाला, गड़ा, रतनपुरा, गुमानसिंहपुरा, भोमसागर, सुवालिया इत्यादि गावों में रात्री के समय अज्ञात चोरों द्वारा कस्बा, बस स्टेण्ड़, रोड़ पर आयी विभिन्न दुकानों, ढाबों का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी करने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर तलाश पतारसी शुरू की गई। अभियुक्त राजुराम व मनोहरलाल द्वारा मोटरसाईकल पर सवार होकर रात्री के समय कस्बों, बस स्टेण्ड़, रोड़ के किनारे पर आये दुकानों, ढाबों को औजारों की सहायता से ताले व शटर तोड़ कर दुकान व ढाबों के अन्दर घुस कर नकदी व किमती व किराणा सामान चोरी करते थे |

कोई टिप्पणी नहीं