कॉमेडी वीडियो से धमाल मचा रही पूनम राजस्थानी



कॉमेडी वीडियो से धमाल मचा रही पूनम राजस्थानी

स्वर्णनगरी के ग्रामीण आँचल से है पूनम राजस्थानी 

मरूधर आईना/

जैसलमेर - सोशल मीडिया के प्रभावी होने के बाद इस प्लेटफार्म पर अपने हुनर के बल पर पहचान बनाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो गया है। लाखो लोग सोसल मीडिया पर अपने वीडियो बना के अपनी अलग पहचान बनाने में लगे है। इसी कडी में स्वर्णनगरी जैसलमेर के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली पूनम भी अपने कई कॉमेडी विडियोज के माध्यम से सोसल मीडिया पर तहलका मचा रही है।

तेजमालता की रहने वाली है पूनम

पूनम जिले के बसिया क्षेत्र के तेजमालता गांव की रहने वाली है। पूनम बताती है कि उसके मन मे जब सोसल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाने का खयाल आया तो उसने इसके बारे में अपने घर वालो को बताया तो घर वालो ने भी पूनम हौसला बढ़ाया, घर वालो की रजामंदी ने पूनम में नया जोश भर दिया और उसने अपने मोबाइल से ही कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किए और अपने टिकटोक एकाउंट पर शेयर करने लगी। टिकटोक पर पूनम के वीडियो ने धमाल मचा दिया और मात्र कुछ ही समय मे टिकटोक पर पूनम के लाखो फ़ॉलोअर्स हो गए।

पूनम बताती है कि लॉकडाउन के दौरान उसे सोसल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बना के अपलोड करने का खयाल आया और उसने पूनम राजस्थानी नाम से एकाउंट बना कर घर से ही कॉमेडी वीडियो बना बना के सोसल मीडिया पर शेयर करने लगी। पूनम के वीडियो सोसल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगे और लोगो ने उसके वीडियो की सराहना की। यही से फिर पूनम लगातार सोसल मीडिया पर अपने बनाये वीडियो टिकटोक पर अपलोड करने लगी और देखते ही देखते केवल 20 दिन मे पूनम के टिकटोक पर 4 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हो गए।

यूट्यूब पर है लाखो व्यूवर्स

पूनम के यूट्यूब चैनल पूनम राजस्थानी पर अपलोड किए गए वीडियो को लोगो ने बहुत पसंद किया है, यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और सराहा है

टिकटोक बैन के बाद बनाया यूट्यूब चैनल

भारत सरकार द्वारा 50 से अधिक चाइनीज एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया था जिसमे टिकटोक भी शामिल था ।टिकटोक पर बैन लगने के बाद पूनम ने यूट्यूब पर अपना पूनम राजस्थानी नाम से यूट्यूब चैनल बनाया ओर अपने कॉमेडी वीडियो बना के अपने चैनल के माध्यम से लोगो को हँसा रही है।
यूट्यूब पर भी पूनम को दर्शको का खूब सारा प्यार मिल रहा है। पूनम ने बताया कि मारवाड़ी कॉमेडी से लोगो के बीच जाने से उन्हें अपनी कला को दुनियाभर के सामने ले जाने का मौका मिला और लोगों ने भी उनके विडियोज को खूब सारा प्यार दिया।
और नया पुराने