मार्ग में भरा पानी,कीचड़ फैलने से राहगीर परेशान, जनप्रतिनिधि बेखबर
भीनमाल । निकटवर्ती दांतिवास गाव के केबला नाड़ी से परमारो की ढाणी तक जाने वाले रास्ते मे बारिश का पानी भरने से ओर कीचड़ फैलने से स्थानीय वासियो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,मार्ग से बारिश के पानी निकासी नहीं होने के कारण हर वर्ष बारिश के समय मार्ग में पानी भर जाता है। पानी भरने के कारण पैदल राहगीरों को यहां से निकलने में परेशानी होती है। यहां दोपहिया और चारपहिया वाहन भी मार्ग में पानी अधिक होने के कारण बीच रास्ते में ही बंद हो जाते हैं। खास करके स्कूली बच्चों को भी ये ही रास्ते से गुजरना पड़ता है उन बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए रास्ता पार करना पड़ता है ,समस्या हर साल बारिश के मौसम में उत्पन्ना होती है।इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर प्रशासन ने इस समस्या के निराकरण का कोई प्रयास नहीं किया गया।इसका खामियाजा स्थानीय रहवासियो को भुगतना पड़ रहा है।
Tags
bhinmal