राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की 1 दिवसीय पेन डाउन
जालौर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के आह्वान् पर सात सूत्री मांग को लेकर जालौर उप शाखा के राजस्व साथी तहसील मुख्यालय जालौर में पेन डाउन पर रहे इस दौरान तहसीलदार मादारामजी मीणा , नायब तहसीलदार पदमारामजी, सदर क़ानूनगो कार्यालय जालौर से भू अभिलेख निरीक्षक अशोकजी दवे, भू.अ.निरीक्षक आकोली हेमंतकुमार, उपशाखा जालौर के अध्यक्ष रमेशकुमार प्रजापत, तहसील कार्यालय के सभी पटवारी लेहराराम सुन्देशा, मानाराम, जीवनराम बाबल, लक्ष्मणसिंह , वरुण शर्मा, कृष्णकुमार, संजय मीणा, भीमाराम, विकासकुमार, बर्मा बिश्नोइ, व पिंटू कुमारी सहित कई राजस्व कार्मिक उपस्थिति रहे। आगामी 29 सितंबर को अजमेर राजस्व मंडल का घेराव करने का प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर सभी ने 29 सितंबर को अजमेर चलो का नारा दिया। आज के पेन डाउन से राजस्व और उप पंजीयन के कार्य बाधित हुए।
Tags
jalore