यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर के द्वारा रक्तदान करके एक महिला कि जान बचाई




यूथ फ़ॉर नेशन संस्था जालोर के द्वारा रक्तदान करके एक महिला कि जान बचाई

जालौर 27 सितंबर को MCH हॉस्पिटल जालोर में रेखाकंवर गाव केशवना डिलीवरी पेसेन्ट को रक्त की कमी होने पर यूथ फ़ॉर नेशन सस्था जालोर के सदस्य पी बी सेन करड़ा को सम्पर्क करने पर सस्था के पी बी सेन करड़ा ने 0 पॉजिटिव सिटिव रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तविर सुदर्शन व्यास से सम्पर्क कर रक्त की आवश्यकता को समझते हुए अपना बहुमूल्य रक्त देकर मरीज की जान बचाई ।लच्छू देवी गाव भागलभीम के डिलीवरी के संजीवनी होस्पिटल जालोर में ऑपरेशन के दरम्यान परिजनों के द्वारा यूथ फ़ॉर नेशन सस्थस जालोर के सदस्य पी बी सेन करड़ा के सम्पर्क करने पर A पोसिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर सस्था के सदस्य पी बी सेन के द्वारा रक्तविर प्रदीपसिंह ने आवश्यकता को गम्भीरता से लेते हुए अपना बहुमूल्य रक्त प्रसूता को देकर जान बचाई। वहीं इसके लिए दोनों रक्तविरो का धन्यवाद व्यक्त किया । इस दौरान हरबंशसिह व नितेश भटनागर के साथ ही साथ में डॉक्टर भी मौजूद रहे।
और नया पुराने