लीकेज हो रही पानी की पाइपलाइन को कराया तुरन्त प्रभाव से ठीक



लीकेज हो रही पानी की पाइपलाइन को कराया तुरन्त प्रभाव से ठीक

मरूधर आईना

फुलेरा(निस):-कस्बे के बिचुन रोड स्थित अल्फा स्कूल के पास मेन रोड पर पिछले काफी दिनों से पाइपलाइन लिकेज कर रही थी पाइप लाइन के साथ ही अंडर ग्राउंड हाई टेंशन वायर भी विद्युत सप्लाई के लिए जा रहा था पानी की लीकेज होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था इस समस्या को नगर के श्रीराम नगर विकास समिति के अध्यक्ष अशोक वासदेव ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया व बाद में समस्या को गंभीरता से लेते हुए आज जे ई एन मंजू चौधरी द्वारा कर्मचारियों को भेजकर पाइप लाइन लिकेज को तुरन्त प्रभाव से ठीक कराया गया इस पर श्रीराम नगर विकास समिति अध्यक्ष अशोक वासदेव ने  मंजू चौधरी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया इस मौके पेपर प्रेम नरुका,कार्तिक कुमावत,अनिल भारद्वाज,अमरचंद आदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook