भुरादास महाराज की बगीची व दादू आश्रम में सघन पौधरोपण किया



भुरादास महाराज की बगीची व दादू आश्रम में सघन पौधरोपण किया

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर में भूरादास महाराज की बगिचि व दादूद्वारा आश्रम सिरसी रोड पर समाज सेवी नरेन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में सघन पौधारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के छाया दार व फलदार पौधे लगाए गए जिसमें नीम,अशोक, जामुन,कनेर,बइ व सिशम के पौधे शामिल थे। इस  अवसर पर कुमावत कॉलोनी विकास समिति की संरक्षक फूल कँवर,पंजाब पुलिस इन्स्पेक्टर शकुन्त चौधरी, पार्क रीजेंसी वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,राजेंद्र शर्मा,ललिता देवी मीणा, राकेश कुमार मीणा आदि का ग्रामीणों ने फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया गया,इस अवसर पर सुशील कँवर, उम्मेद सिँह, श्रवण घोस्ल्या ,शौर्य प्रताप सिंह,भंवर लाल कुमावत, सुजीत सिंह शेखावत,कुंदन सिंह शेखावत्, रिदम चौधरी,गोपाल लाल प्रजापत स्वाधीनता,दिलप्रीत सिंह,सुस्मिता सोलंकी,विश्वजीत सिंह,श्रेया सिंह, सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे और सभी ने पौधों की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदार ली।नरेंन्द्र भूषण सिंह ने बताया की धरती पर हरियाली से ही जीवन में खुशहाली आएगी।लोग वृक्षों को उजाड़ रहे हैं ऐसा करने से कुछ समय बाद लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा और लोग कई रोगों से ग्रसित हो जाएँगे। अतः हम सभी को पौधे लगाने चाहिए।
और नया पुराने

Column Right

Facebook