शेरगढ़ खंड में 15 सितंबर को होगा मेगा वैक्सीनेशन 21000 डोज लगाने का हैं लक्ष्य।


मरूधर आईना

शेरगढ़ खंड में 15 सितंबर को होगा मेगा वैक्सीनेशन 21000 डोज लगाने का हैं लक्ष्य।
 
जोधपुर ग्रामीण:- शेरगढ़ खंड के अधीन आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेना,सोइतरा, खीरजा खास एवम  देचू पंचायत समिति के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों देचू ,सेतरावा एवम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदसमा एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में 15 सितंबर को मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगेगा। इसमें 21000 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। बीसीएमओ डॉ.धीरज बीस्सा ने  बताया कि जिला कलेक्टर  इंद्रजीतसिंह एवम सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा के निर्देश अनुसार शेरगढ 15 सितम्बर वार बुधवार को मेगा कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जाएगा, जिसमे किसी भी कारणवश अब तक कोविड 19 टीके की पहली एवम दूसरी खुराक से वंचित रहे सभी लक्ष्य अनुसार लाभार्थियों का कोविड 19 टीकाकरण का कार्य समस्त ग्राम पंचायत स्तर तक करवाया जाना सुनिश्चित है सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियाें को इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार करने एवम ग्रामीण क्षेत्रों में मेगा कैंप के व्यापक प्रसार करने के दिए निर्देश।
और नया पुराने