गौवंश के प्रति संवेदनहीनता



मरूधर आईना

गौवंश के प्रति संवेदनहीनता

जोधपुर ग्रामीण:- उटाम्बर गांव की सीमा पर सुनसान जंगल मे एक घायल गौवंश के होने की सूचना मिलने पर श्रीगौसेवार्थ लापसी ग्रुप अमावस्या के सदस्य पहूचे व गौवंश को देखने पर पता चला की यह मानव की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है जो दो तिन दिन पहले किसी अज्ञात वाहन से इस गौवंश को रात्रि मे यहा पटका गया जिसके कारण गौवंश की रीढ की हड्डी टूट गई भुखे प्यासी इस गाय को श्री प्रभूप्रेम गौधाम जेलू  के पशुरोगी वाहन से उटाम्बर गांव मे लाकर चारा पानी देने के बाद पशु चिकित्सालय रळासन भेजा गया।
वर्तमान मे भयंकर अकाल की स्थिति के कारण सैकङो की संख्या मे गौवंश उटाम्बर गांव की सीमा मे अनेको गावो से लाकर अनाश्रित छोङ दिया गया जो जंगल मे चारे पानी के अभाव मे भटक रहा है। आज इस गौवंश की हालत देखकर लगता है मानव   की संवेदनाऐ मर चुकी है।
गौवंश को पशुरोगी वाहन मे हिमत्ताराम रामस्नेही, डा. कानाराम चौधरी, लापसीग्रुप संयोजक दिनेशकैला, बाबुरामडूडी, हङमान डुडी, भागीरथडुडी, किशन मेगवाल, भौमसिह भाटी, रूपसिह भाटी, सहित कई पशुप्रेमीयो ने सुनसान जंगल मे से उठाकर वाहन पर चढाने मे मदद की।
और नया पुराने