मोदी जी के जन्मदिवस पर भाजपा महिला मोर्चा ने योजनाओं की घर - घर जाकर जानकारी दी
जालौर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अल्का मूदडा के निर्देशानुसार एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजु सोलंकी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू किये गये सेवा ओर समर्पण अभियान के तहत महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता को समर्पित की गई योजनाओं की जानकारी लालपोल श्रेत्र व एफ.सी.आई. श्रैत्र के लोगों तक पहुंचाई गई ओर लोगों को विस्तार से बताया गया की सोलंकी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की गई है जिसमें उज्ज्वला योजना, सबका साथ सबका विकास, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत योजना, घर घर शौचालय निर्माण योजना, जन-धन योजना, मुद्रा योजना, डिजिटल इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री सुरश्रा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, सांसद आदर्श गांव योजना, आदि इन योजनाओं को चलाने का मुख्य उद्देश्य देश के विभिन्न वर्गों को सशक्त बनाना है तथा आत्मनिर्भर बनाना है । इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, जिला महामंत्री अंजना सोलंकी, जिला मंत्री गायत्री गौड़, जिला उपाध्यक्ष मौसमी देवी, जिला आईटी सैल प्रभारी पुजा राव, जिला कार्यकारिणी सदस्य इन्दु चौधरी, सदस्य शकुन्तला, महिला मोर्चा बागरा मंडल अध्यक्ष पूजा राजपुरोहित, कमला देवी, पिंकी, चम्पा देवी सहित कई महिला मोर्चा की कार्यकता उपस्थित रही ।
Tags
jalore