*राजस्थान मेघवाल परिषद उप शाखा चितलवाना की बैठक आयोजित*

*राजस्थान मेघवाल परिषद उप शाखा चितलवाना की बैठक आयोजित*

  मरुधर आईना भारत  / 


सांचोर  राजस्थान मेघवाल परिषद उप शाखा चितलवाना की बैठक हिंगोला पीर मंदिर चितलवाना में  मोहन लाल बॉस बोरली की अध्यक्षता में आयोजित की गई*
*आज की बैठक में विशेष रूप से शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज में व्याप्त कुरीतियों यथा मृत्यु भोज,बालविवाह को रोकने,समाज छात्रावास के बारे में विचार विमर्श किया गया*
* नरेन्द्र भरनावा को प्रदेश शिक्षा एवं संस्कृति विकास प्रभारी बनाने पर सभी समाज बंधुओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की*
*आज की बैठक में रामचद्र  पारेगी,पूंजाराम गोयल,रायमल सोलंकी,नरेश नालिया,रतनलाल डावल,ठाकराराम गुलसर एवं विजेश परमार आदि उपस्थित थे*
और नया पुराने