धारा 307 का मुख्य आरोपी 12 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर आखिर क्यों नहीं हो रही है आरोपियों की गिरफ्तारी ? या पुलिस पर है कोई राजनीतिक दबाव

धारा 307 का मुख्य आरोपी 12 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर  आखिर क्यों नहीं हो रही है आरोपियों की गिरफ्तारी ? या पुलिस पर है कोई राजनीतिक दबाव 


 मरुधर आईना भारत / 


सायला पुलिस थाने में जमीनी विवाद को लेकर मामला दर्ज होने के बावजूद भी  उक्त घटना को 12 दिन बीत चुके हैं फिर भी मुख्य आरोपी  बलवंत सिंह को सायला पुलिस की और से गिरफ्तार नही करने को लेकर सायला पुलिस सन्देह के घेरे में है। वही एक परिवार पर जमीनी विवाद को लेकर परिवार के पति पत्नी तथा भतीजी पर जानलेवा हुआ था जिस पर अस्पताल में सायला पुलिस पर रुपए लेने का भी परिजनों ने तथा घायलों ने आरोप लगाया था वही अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होने को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान है।

 5 दिन पहले कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा फिर भी पुलिस के हाथ खाली

राजपुरोहित समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक को मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नही होने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा जिसके बावजूद भी सायला पुलिस की ओर से गिरफ्तारी नही की गई है। हालांकि दहिया राजपूत समाज की ओर से बलवन्तसिंह के पक्ष में निष्पक्ष जांच को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया था।

इनका कहना

 मामला मेरे ध्यान में है आज मैं किसी प्रकरण को लेकर भाद्राजून गई थी इस केस की क्या प्रोग्रेस है
 जिसको लेकर सीआई से बात करती हु   कल  सायला   जाकर पता करूंगी

 अनुकृति उज्जैनिया
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर

 12 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की नाकामी घोषित करता है अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जालौर कलेक्टर ऑफिस के आगे किया जाएगा जिस में होने वाली घटना की समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी

 सुरेश सिंह राजपुरोहित

 पूर्व सरपंच सायला
और नया पुराने