मण्डला चरली मार्ग पर खुदाई के दौरान मिली छ: फिट बजरंग बली मूर्ति
निकटवर्ती मण्डला चरली मार्ग पर खुदाई के दौरान भगवान हनुमान अर्थात बजरंग बली की करीब छः फीट की मूर्ति मिली है। स्थानीय ग्रामीण अलग-अलग काल से इस मूर्ति को जोड़कर देखे जा रहे है। कोई इसे रामायण काल एवं कोई इसे इसके बाद के काल की बता रहे हैं। हालांकि भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से जांच-पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि मूर्ति कितनी पुरानी है। दरअसल चरली से मण्डला की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग जो सीसी हाइवे 325 से 100 फीट की दूरी पर एक आवासीय मकान के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान जमीन के निचले भाग से किसी चीज से कुदाली के टकराने की आवाज आई। तब परिवार जन ने सतर्कता से खुदाई की तो वहा छः फीट की विशाल हनुमान मूर्ति नजर आई। जिसका एक हाथ खंडित था। इतनी विशाल प्रतिमा का जमीन के निचले भाग में खुदाई में मिलना आश्चर्य का विषय क्षेत्र में बना हुआ है। करीब 8-10 फीट नीचे तक खुदाई करने के बाद ही यह मूर्ति मिली है। इसमें बजरंगबली शयन मुद्रा में हैं और साथ में हाथ में गदा उठाए हुए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार नींव की खुदाई शुरू करने के करीब पांच फीट की खुदाई करने के बाद ही बजरंगबली के दर्शन हो गए। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुरातात्त्विक एवं भाषा विभाग को दी। हालांकि जांच करने के बाद ही यह पता लग पाएगा की यह मूर्ति कितनी पुरानी है। उधर पंचायत में हनुमान की मूर्ति मिलने के बाद यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वैसे लोगों के लिए खुदाई के दौरान बजरंगबली की मूर्ति का मिलना कौतूहल का विषय भी है। वाद प्रतिवाद में लोग जिस तरह से अलग-अलग कालखंड का बता रहे हैं। वो काफी रोचक है। जहा एक तरफ लोग इसे रामायण काल बता रहे हैं, वही प्रतिवाद के रूप में कहना है कि मूर्ति के ऊपर किए गए रंग और मूर्ति में प्रयुक्त लोहे के सरिए के आधार पर यह रामायण काल न होकर बीते वर्षों की बता रहे हैं।
Tags
charli