तरवाड़ा में खेत की बाड़ जलाने पर दर्ज कराई प्राथमिक रिपोर्ट



तरवाड़ा में खेत की बाड़ जलाने पर दर्ज कराई प्राथमिक रिपोर्ट

निकटवर्ती तरवाड़ा ग्राम में एक परिवाद ने खेत की बाड़ जलाने पर भाद्राजून पुलिस थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस जानकारी के अनुसार तरवाड़ा निवासी हेम सिंह पुत्र सुरतिंग सिंह रजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके कृषि खेत खसरा नंबर 410 जिसका रकबा 2.88 हैं, उसकी सरहद पर वर्षों से बबूल एवं जाल के पेड़ खड़े हैं। वहीं उनके पास वाला खेत तरवाड़ा निवासी वालाराम पुत्र समाजी मीणा हैं। दोनों खेतों की सरहद पर वर्षों से बाड़ है। वालाराम मीणा ईर्ष्या वंश मेरे परिवार से रंजिश रखता है। वो और उसकी पत्नी मेरे परिवार को लगातार गाली गलौज देते हैं और धमकी देते हैं कि वे आगे भी बाड़ जलाएंगे। वालाराम ने रंजिश वंश कई बार हमारी बाड़ जलाई हैं। ग्रामीणों द्वारा भी कई बार समझाया गया। लेकिन ‌वो नहीं समझ रहा है। उसने दो दिन पहले भी मेरे खेत की बाड़ जला दी तथा मेरे पत्नी एवं बेटी पर आक्रमण की धमकी दी। यहां तक कि उसने साफ लफ्जों में कहा कि अगर दुबारा बाड़ की तो भी मैं जलाऊंगा। परिवाद ने पुलिस थाने पहुंच कर जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया। 
इस बाड़ को पांच वर्ष पूर्व भी वालाराम जला चुका है। वालाराम मीणा की वर्षो से इन लोगों से रंजिश चल रही हैं। हेम सिंह का कहना हैं कि इन लोगों से उन्हें खतरा है वे उन्हें परेशान कर रहे हैं।
और नया पुराने