नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
मरूधर आईना/बम्बोर
सोइंतरा । जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2022 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। मा आशापुरा आदर्श विद्यालय सोइंतरा के संस्था प्रबंधक सवाई सिंह फलसूंड ने बताया हैं कि जो विद्यार्थी सत्र 2021-22 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं वो अपना आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 हैं प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी।
Tags
sointra