निजी अस्पतालो में लगेंगे चिरंजीवी मित्र , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना




निजी अस्पतालो में लगेंगे चिरंजीवी मित्र , मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 

जालोर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिये आमजन का भटकना नहीं पडेगा, इसलिए स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालो में चिरंजीवी मित्र लगाएगा। हालांकि यह चिरंजीवी मित्र की कोई अलग से पद नहीं होगी, बल्कि विभाग अपने ही कार्मिकों का चयन कर चिरंजीवी मित्र के रूप में निजी अस्पताल को एक कार्मिक उपलब्ध कराएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के सबंध में सोमवार को वीसी के माध्यम से राजस्थान स्टेट हेल्थ एंश्योरेंस के ज्वाइंट चीफ एक्जुकेटिव ऑफिसर व सहायक सीईओ ने समीक्षा की, जिसमें चिरंजीवी योजना को लेकर प्रचार - प्रसार, निजी अस्पतालों में आईईसी प्रदर्शन, डीपीसी भर्ती, डोर टु डोर सर्वे आदि के बारे में जिलेवार चर्चा की गई। सीएमएचओ देवल ने बताया कि इसी संबध में जल्द ही निजी अस्पतालों में कोविड हेल्थ सहायकों में से चयन कर प्रत्येक अस्पताल में एक-एक चिरंजीवी मित्र लगाए जाएंगे। जिले में योजना से समबद्व समस्त निजी अस्पतालों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी के लिये अपने स्तर पर ही आईईसी प्रदर्शित करनी होगी। ताकी आमजन को योजना की सम्पुर्ण जानकारी प्राप्त हो सकें।

चिरंजीवी मित्र से आमजन को यह लाभ मिलेगा

चिरंजीवी मित्र योजना का लाभ दिलिाने के लिये हर संभव मदद करेंगे, वह मरीज के अस्पताल में आने के बाद उनको गाइड करेंगे। साथी ही योजना का लाभ दिलाने के लिये विभिन्न पैकेजों की जानकारी देंगे। रैफर जैसी स्थिति में भी वह अन्य चिरंजीवी बीमा योजना से जुडे अन्य अस्पताल की जानकारी देंगे। बीमा योजना से हर परिवार को जोडने का प्रयास किए जा रहे है। इसके लिये हर घर में सर्वे भी किया जा रहा है, जिसके तहत आशा, एएनएम, स्वास्थ्य मित्र योजना के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे है। प्रशासन गांवो के संग शिविर में पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभांवित करने हेतु जानकारी दी जायेगी, ताकी अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण करवा सकें।
और नया पुराने