बड़ोदिया 12 बालाजी मंदिर परिसर में 9 दिन अखंड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ


बड़ोदिया 12 बालाजी मंदिर परिसर में 9 दिन अखंड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ


मरूधर आईना

चाकसू उपखंड क्षेत्र के गांव बड़ोदिया में 12 बालाजी मंदिर परिसर में सर्वसम्मति व युवाओं की बनाई गई कमेटी से बालाजी मंदिर परिसर में 9 दिन लगातार अखंड रामायण पाठ सम्पन्न हुआ। वही युवाओं द्वारा दशहरा के पावन पर्व पर बालाजी की प्रतिष्ठा की झांकी सजाकर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया। बालाजी के पुजारी ने बताया कि यहां 12 बालाजी मंदिर बड़ोदिया परिसर में जयपुर करौली, लालसोट, निवाई, टोंक, इन्दौर, सहित अन्य जगहों से श्रद्धालु आते हैं दशहरा के पावन पर्व पर भोजन प्रसादी का प्रोग्राम रखा गया। जिसमे सभी ग्राम वासियों और यात्रियों के सहयोग से किया गया है। इस मौके पर रामकेश सैनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, दिनेश खंडेलवाल, मोहनलाल सैनी, राकेश तोंदवाल, रामस्वरूप सैनी, पंकज खंडेलवाल, जीतू मीणा, श्योराज सैनी, ओमप्रकाश सैनी, गिर्राज सैन, कालूराम सैनी, अंकित जांगिड़ द्वारा इन सभी सदस्यों द्वारा 9 दिन लगातार अखंड रामायण पाठ किया गया।
और नया पुराने