विजयादशमी के दिन बेजुबान प्राणी कि जान बचाई



विजयादशमी के दिन बेजुबान प्राणी कि जान बचाई 

भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के झालामलिया गांव में शिकारी कुत्तों ने एक नील गाय बछड़े  को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया   जिसको देखकर पास हि खेत में खङे भाना राम धायल ने बीच बचाव कर छूडा दिया व  बछड़ा घायल अवस्था में था वहीं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति जिलाध्यक्ष महेश धायल को सूचना दी तो धायल ने तुरंत भोपालगढ वन विभाग के रेंजर बलदेव राम चोधरी को सूचना दी तो रेंजर ने वन विभाग कि टीम के साथ सरकारी वाहन के ड्राइवर सहित मौक पर पहुंच कर बेजुबान प्राणी नील गाय के बच्चे कि को वन विभाग लेकर गए व उपचार कर नील गाय बच्चे की जान बचाई इस मौके पर भानाराम जीयाराम सहित वन्य जीव प्रेमी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook