विहिप बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन।


विहिप बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन।

विहिप बजरंग दल की ओर से विजयदशमी के उपलक्ष में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला मीडिया प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पाली शहर के रामदेव रोड स्थित सिद्ध बालाजी मंदिर व पंचम नगर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । विहिप के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष पर शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान क्षेत्रीय सयोंजक किशन प्रजापत ने बताया कि हिन्दू धर्म मे जितना महत्व शास्त्र का है उतना ही महत्व शस्त्र का है हिन्दू धर्म में हर देवी देवताओं के हाथों में शस्त्र है व हिन्दू मान्यता के हिसाब से हमें शस्त्रों की पूजा करना चाहिए । पुराने समय मे राजा महाराज योद्धा सभी ने शस्त्रों से कई युद्ध लड़े है महारणा प्रताप, राणा सांगा, पृथ्वीराज चौहान, राणा कुम्भा, बप्पा रावल, सभी ने भारत वर्ष में अपनी सेनाओं के साथ युद्ध लड़े व शस्त्र को अपना गुरु माना। व जब जब भारत वर्ष में देशविरोधी लोगो ने गड़बड़ की हर समय विहिप बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने सामना किया है । व जब जब भारत वर्ष में आवश्यकता पड़ेगी संगठन हर समय तैयार रहेगा। इस मौके पर जिला मंत्री प्रवीण सीरवी, जिला मिलन प्रमुख बलवीर, नगर उपाध्यक्ष राकेश गहलोत, नगर सह संयोजक राकेश कुमावत, दुर्गा कॉलोनी खण्ड सयोंजक प्रमोद गॉड, नगर गो रक्षा प्रमुख केलाश कुमावत, नगर सह मंत्री दिलीप कुमावत, जिला सेवा प्रमुख केलाश जीनगर, रविन्द्र चौहान, तुलसीदास वैष्णव,प्रवीण मेवाड़ा, अजित जांगिड़, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने