चामुंडा मां के दरबार में हवन यज्ञ कर खुशहाली की कामना
मरूधर आईना।
उम्मेदपुर
आहोर उपखंड क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे में स्थित सहायक अभियंता कार्यालय के पास चामुंडा माता मंदिर में नवरात्रि महोत्सव पर रामनवमीं को यजमान कनिष्ठ अभियंता इन्द्रकुमार व दिनेश कुमार वाघेला द्वारा हवन यज्ञ में बैठकर क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि के लिए आहुति दी गई। हवन यज्ञ का कार्यक्रम पंडितजी के निर्देशन में किया गया। हवन यज्ञ में चामुंडा मां के दरबार मेंं सभी भक्तगण दर्शन लाभ लेकर चामुंडा माता जी से कोरोना से मुक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा वो खुशहाली की कामना की । इस अवसर पर लाखसिह मोरुआ,जवेरीचन्द कुमावत, प्रताप मेवाड़ा, नरेशकुमार, राजेश बैरवा,जोगसिह व विधुत विभाग के कर्मचारियों सहित चामुंडा माता नवयुवक मंडल के कार्यकर्ता सहित अन्य भक्तगण भी उपस्थित थे।
Tags
ummedpur