आहोर वार्ड 19 में सरसपोल लाइट का शुभमुहूर्त


मरुधर आईना /आहोर!

आहोर के वार्ड 19 में चाँदरा माता चौक में सरसपोल लाइट का शुभमुहूर्त आहोर विधायक  छगनसिंह राजपुरोहित के कर कमलों द्वारा भूमिपूजन करके किया गया , जिसमे आहोर सरपंच  सुजाराम  प्रजापत व वार्ड पंच रेवतसिंह मांगलिया , हकमाराम प्रजापत , सोहनलाल सुथार , रमेश राव , सोनाराम , नेमाराम  देवासी , राजवीर  देवासी ओर भी कई वार्डवासी मौजूद रहे!!
और नया पुराने