केरु जोधपुर
मरूधर आईना
लुणी क्षेत्र के पंचायत समिति धवा कस्बे मे मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन हुआ। शिविर मे कई प्रकरणों का हाथों-हाथ निस्तारण किया गया। लूणी पूर्व विधायक मलखानसिह विश्नोई ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था जाची । जनप्रतिनिधियों से मिलकर गांव के ग्रामीणो की जनसुनवाई की मलखानसिह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की धवा समिति बनने के बाद विकास की ओर अग्रसर है । धवा को समिति व सीएचसी जैसी सौगात मिलने निश्चित ही विकास हो रहा है लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई ने हमेशा आपकी जनसेवा मे समर्पित रहा । कोरोना काल की विकट परिस्थित मे भी महेन्द्रसिंह विश्नोई हमेशा सभी विभागो के अधिकारियो के साथ सक्रिय रहा ।उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार, सहायक प्रभारी अधिकारी तेजपाल विश्नोई उपस्थित रहकर विभिन्न विभागों के कार्यों को संपन्न किया lपंचायती राज विभाग राजस्व विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के विशेष तौर से खाता शुद्धिकरण,पेंशन पालनहार का कार्य करवाया,ग्राम पंचायत द्वारा 71 लोगो पट्टे जारी किए गए lशिविर में दिव्यांग लोगो को मोटराइज, ट्राइसाइकिल, कान की मशीन, बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन,सहित अन्य राजस्व के रास्ते के निपटारा,कार्य संपन्न होने से राहत महसूस की और काम संपन्न होने उपरांत खुशी से सेल्फी प्वाइंट पर अपना फोटो खिंचवा कर हंसी खुशी घर की ओर प्रस्थान की और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया ये सारी जानकारी हमे श्रवणसिंह सिसोदिया ने फोन पर दी। शिविर के दौरान प्रधान गोविंदराम , उपप्रधान शेराराम ,पंचायत समिति सदस्य बंसीलाल, ,सरपंच सरोज, पूर्व सरपंच श्रीराम विश्नोई,मूलाराम ढाका,प्रदेश महासचिव विजयलक्ष्मी पटेल नायब तहसीलदार रवि शेखर ,मंजू देवासी जगदीश चारण, शोकत अली, अशोक विश्नोई, सहायक विकास अधिकारी चंपालाल आचार्य,चंचल राज शर्मा,राम सिंह,अतिरिक्त विकास अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार, सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे
Tags
luni