वेदांताचार्य डॉ . ध्यानाराम जी महाराज ने किए बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन
रामदेवरा में राजपुरोहित समाज भवन पुनर्निर्माण की बैठक आयोजित
मरूधर आईना/बम्बोर
ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज के शिष्य वेदांताचार्य डॉ . ध्यानाराम जी महाराज रामदेवरा की पावन धन्य धरा पर बाबा रामदेव जी महाराज की समाधि के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की वही रामदेवरा स्थित राजपुरोहित समाज भवन का नवीनीकरण करने की बैठक आयोजित की जिसमें राजपुरोहित समाज के भामाशाह उपस्थित रहे । महाराज के आदेश अनुसार राजपुरोहित समाज भवन रामदेवरा का पुनर्निर्माण किया जा रहा है जिसमें राजपुरोहित समाज के बंधुओं को रामदेवरा में ठहरने की उत्तम व्यवस्था मिल सके ।
Tags
bambore