*जोधपुर देहात युवा कांग्रेस का "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम का आयोजन*


*जोधपुर देहात युवा कांग्रेस का "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम का आयोजन*

मरूधर 

राहुल गांधी की सोच के अनुरूप बेहतरीन युवा वक्ताओं को राजनैतिक मंच प्रदान कर राजनीति में युवाओं की भागीदारी की दिशा में कृष्णा अल्लवरू, और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के आह्वान पर देश भर में "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम आयोजित किया गये जा रहें हैं। इस क्रम में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुद्धनगर के नेतृत्व में जोधपुर मुख्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें देहात की 7 विधानसभाओं में से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया....

जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुद्धनगर ने बताया कि आदरणीय राहुल गांधी  की सोच के अनुरूप युवाओं को राजनीति में भागीदारी एवं देश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा आज के साक्षात कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रभारी सौरभ शर्मा, स्थानीय जूरी मेंबर कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव बेनिवाल, कांग्रेस प्रवक्ता रूबिना खान, समाजसेवी जगदीश लौहार के निर्देशन में आवेदकों का साक्षात्कार प्रतियोगिता के माध्यम से मूल्यांकन प्रक्रिया संपन्न की गयी और जिला स्तर प्रतियोगिता में चयनित प्रवक्ता आगामी दिनों में प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के में भाग लेंगे।
साक्षात्कार प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना है कॉन्ग्रेस विचारधारा ने भारत देश बनाया है देश को एक अखंड व सौहार्द भाईचारा बनाए रखने के लिए युवा कांग्रेस के सिपाहियों की आवश्यकता है और कांग्रेस महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करती है और आगे भी निरंतर सत्य एवं अहिंसा के रास्ते चलते हुए कुशासित सरकार एवं धर्मनिरपेक्ष विरोधी लोगों से लड़ते रहेंगे।

इस दौरान जेएनवीयू के पूर्व महासचिव मनिष बिश्नोई, फिरोज बैलिम, लोहावट विधानसभा अध्यक्ष संजय बिश्नोई, शेरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पारस सांखला, इन्द्रजीत बिश्नोई, महेन्द्र प्रताप देवड़ा, अभिमन्यु चौधरी, मनोहर चौधरी, हेमसिहं सोलंकी, गिरधर मेघवाल,   मोहित जोया, जितेंद्र भगत देवड़ा, जितेंद्र बड़ला पप्पुराम नगारनी, मगसिंह, बालाराम बेनिवाल इत्यादि युवा प्रतियोगिता में मौजूद थे।
और नया पुराने