सात दिवसीय भागवत कथा का प्रचार-प्रसार शुरू
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में भागवत कथा 21 अक्टूबर से शुरू
देवी ममता के मुखारविंद से होगा सप्त दिवसीय कथा का वाचन
मरुधर आईना / नागौर
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में स्व. नरसाराम व रूक्मा देवी बेनीवाल की पुण्य स्मृति में बेनीवाल परीवार राबड़ियाद नागौर द्वारा आयोजित भागवत कथा की आवश्यक तैयारियां एवं प्रचार-प्रसार आज से शुरू हो गया है। कथा प्रभारी श्रवण सैन ने बताया कि कथा के प्रचार-प्रसार के लिये पोस्टर, पेम्पलेट, बैनर, निमंत्रण कार्ड कथा की सामग्री लेकर गाड़ियां आज गो चिकित्सालय नागौर से रवाना हो गयी है, जो आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार करेगी तथा इसके साथ ही भागवत सेवा प्रकल्प ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य स्थानों पर होर्डिंग बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में कथा वाचिका देवी ममता के मुखारविंद से भागवत कथा 21 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। कथा का समय दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा का लाइव प्रसारण देवी ममता यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा।
कथा में प्रतिदिन कथा प्रसंगानुसार सुन्दर मनमोहक सजीव झांकियों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। इन झांकियों की सजीवता व सुंदरता देखते ही बनती है
इस कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को सातों दिन देशी घी की बूंदी व पकोड़ी का प्रसाद दिया जायेगा, साथ ही चाय,पानी, की भी व्यव्यस्था रहेगी। कथा के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखा जाएगा
Tags
nagour