देवासी ने रत्तदान कर युवक की जान बचाई जान


देवासी ने रत्तदान कर युवक की जान बचाई जान

मरूधर आईना। उम्मेदपुर

आहोर उपखंड क्षेत्र के उम्मेदपुर  निवासी रणशोड़ देवासी को सोशल मीडिया पर सुचना मिली की सुमेरपुर आयुष्मान अस्पताल सुमेरपुर में भर्ती किसी मरीज को पेट में गाठ का ऑपरेशन होने की वजह से रक्त की कमी होने पर डॉक्टर नें बी पॉजिटिव रक्त की व्यवस्था करने के लिए परिजनों को अवगत किया तब समाजसेवी रणछोड़ देवासी नें ब्लड बैंक भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर पहुंचकर बी पॉजिटिव रक्तदान करके मरीज की जान बचाई अतः रक्त मिलने पर परिजनों नें राहत की सांस ली इस अवसर पर परिजन उपस्थित रहे देवासी नें बताया कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार होता है इसके लिए रक्तदान करके एक छोटा सा पुनीत पवित्र कार्य करने का प्रयास किया है सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और मानव जीवन बचाए।
और नया पुराने