कॉलोनी की सुरक्षा व विकास की जिम्मेदारी स्वयं की होती है-राजेश कुमावत
मरूधर आईना
फुलेरा/
फुलेरा(निस):-जयपुर के शिव वाटिका विकास समिति गोविंदपुरा में सामिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में कॉलोनी के सदस्यों द्वारा स्वयं के खर्चे से निर्मित सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी सिस्टम का उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 47 नगर निगम ग्रेटर जयपुर के पार्षद विकास बारेठ रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एसीपी फाइबरनेट कंपनी के सीनियर मैनेजर उज्जवल कटिहार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव वाटिका विकास समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार कुमावत ने की। इस मौके पर राजेश कुमावत ने बताया कि कॉलोनी की सुरक्षा व विकाश की जिम्मेदारी स्वयं की होती है जिससे हम कॉलोनी को सुंदर स्वच्छ रख सकते है इसके साथ ही भामाशाह लालचंद यादव के द्वारा स्थानीय कॉलोनी में पार्क वाली 6 बैंच सप्रेम भेंट की गई जिनका अनावरण उनकी धर्मपत्नी संतोष यादव द्वारा एवं अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान स्थानीय कॉलोनी वासी एवं शिव वाटिका विकास समिति के सचिव सुरेश कुमार मीणा, कोषाध्यक्ष राजेश यादव, जन जागरूकता महामंच गोविंदपुरा के अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, गोविंदम ग्रीन सिटी 20 के अध्यक्ष कौशल शर्मा, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। स्थानीय कॉलोनी वासियों ने अपने स्तर पर ही बजट एकत्रित कर इस सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी तंत्र की स्थापना की जिसमें पूरी कॉलोनी में सड़क मार्ग पर तैरह कैमरे लगाए गए। एसीपी फाइबर नेट कंपनी द्वारा अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए स्थानीय कॉलोनी को सीसीटीवी कैमरा सिक्योरिटी को ऑनलाइन करने के लिए निशुल्क इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम के अंत में वाटिका विकास समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सर्वसम्मति समिति से कार्यकारिणी का नवीनीकरण हुआ, जिसमें राजेश कुमार कुमावत अध्यक्ष , सुरेश मीणा सचिव , राजेश यादव कोषाध्यक्ष, अशोक गुर्जर उपाध्यक्ष आदि पुनः निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Tags
fulera