जैनाचार्य ने 27 जनवरी का प्रतिष्ठा महुर्रत प्रदान किया



 जैनाचार्य ने 27 जनवरी का प्रतिष्ठा महुर्रत प्रदान किया 

बीजोवा में होगी शांतिसूरि मंदिर की प्रतिष्ठा 

 

भीनमाल  ।
निकटवर्ती ग्राम मांडोली में चातुर्मास कर रहे आचार्य जिनोतम सूरीश्वर म सा ने रविवार को बीजोवा से आये जैन संघ को शांतिसूरि मंदिर की प्रतिष्ठा हेतु आगामी 27 जनवरी का महुर्रत प्रदान किया । मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी एवं डा. राजकमल पारीक ने बताया कि बीजोवा जैन संघ की आज्ञा से संघवी घेवरचंद व सोहनराज कांकरिया परिवार ने शांतिसूरि मंदिर का जिणोद्वार करवा कर मांडोली में चातुर्मास कर रहे जैनाचार्य जिनोत्तमसूरीश्वर म सा से प्रतिष्ठा का मुहर्रत लेने आये । जैनाचार्य जिनोत्तमसूरीश्वर म सा ने आगामी 27  जनवरी 2022 का महुर्रत प्रदान किया । इस अवसर पर मांडोली जैन समाज एवं बिजोवा जैन संघ के प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए जय-जय कार किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेशकुमार सोलंकी ने किया । इससे पूर्व बीजोवा जैन संघ के प्रतिनिधि मंडल गाजे बाजे के साथ शांतिसूरि गुरु मंदिर से गुरुदेव के पास चातुर्मास स्थल पर प्रतिष्ठा महुर्रत लेने के लिए आये । मांडोली जैन संघ द्वारा बिजोवा जैन संघ के संघवी घेवरचंद कांकरिया परिवार एवं प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत सत्कार किया ।  कार्यक्रम के दौरान आचार्य रविचंद्रसूरीश्वर म सा, मुनि रत्न शेखर विजय, हेमरत्न विजय, कार्य दक्ष मुनि जिनरत्न विजय, रत्नचंद्र विजय, सिद्धिचंद्र विजय, गितार्थरत्न विजय, साध्वी भव्यगुणा, दिव्यप्रज्ञा के साथ बीजोवा जैन संघ के संघवी घेवरचंद कांकरिया, सोहनराज कांकरिया, महेशकुमार, नरेशकुमार, महिपाल, पोपटराज, जगदीशकुमार, महावीरचंद, मोतीलाल, मदनराज, पन्नालाल, हीरालाल, ललितकुमार, जीवराज, डाॅ राजकमल पारीक एवं मांडोली जैन समाज के अध्यक्ष ओमकारमल गुन्देशा, मूलचंद दरलेचा, भरत राठौड़, शान्तिलाल गुन्देशा एवं माणकमल भंडारी सहित कई लोग उपस्थित थे । 
और नया पुराने