3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ( मौली ) व 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त , 1आरोपी को किया गिरफ्तार



3 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ( मौली ) व 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त , 1आरोपी को किया गिरफ्तार 

जालौर हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालौर के निर्देशानुसार जिलें में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह थानाधिकारी बागरा मय जाब्ता व जिला विशेष टीम प्रभारी प्रतापसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 25.10.2021 को दौराने गश्त सरहद नबी में मुलजिम रामसिंह पुत्र सहीराम जाति विशनोई निवासी ख वाला विश्नोईयों की ढ़ाणी पुलिस थाना रोहट जिला पाली हाल नबी पुलिस थाना बागरा जिला जालोर से अवैध एमडीएम ( मौली ) कुल 03.00 ग्राम व अवैध डोडा कुल 600 ग्राम जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार कर मुलजिम के विरूद्ध प्रकरण संख्या 141/2021 8 / 22 , 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर पुछताछ व अनुसंधान जारी है ।
और नया पुराने