ग्रेनाईट एसोसिशन जालोर उपाध्यक्ष चौधरी का स्वागत अभिनन्दन
जालोर समाजसेवी व फोटोग्राफर एसोसिशन के अध्यक्ष श्री इन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया की भारत व राजस्थान की विश्व विख्यात ग्रेनाईट नगरी जालोर के हाल ही संपन्न हुए चुनाव मे़ जालोर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए समाजसेवी, भाजयुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी बुडलक का स्वागत अभिनन्दन उनके निजी आवास पर समाजसेवी भीखाराम प्रजापत ,हुक्मिचंद सोलंकी,राहुल जाट, इन्द्र सिंह उर्फ जालम गुर्जर, टीकम माली, दलपत गुर्जर, रमेश बारूपाल, विक्रम सिंह राजपुरोहित, मेहबूब मिस्त्री सहित पूर्व भाजपा के पदाधिकारीगणों ने साफा, माला व मुह मिठाकरवाकर स्वागत अभिनन्दन किया, वही उनकी पूरी टीम क़ो उनके माध्यम सै शुभकामनाएं दी । वही सुरेश चौधरी ने जालोर क़ो उध्योग क्षेत्र मे़ बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर, वृक्षारोपण सहित विकास, श्रमिको के हितो के लिए सदैव तत्पर तैयार रहने की बात की । वही चौधरी राजनैतिक व सामाजिक कार्यो मे़ पूर्व मे़ कही पदो पर सेवा दे चुके है, उनके पूर्व नगर अध्यक्ष भाजयुमो क़ो उन्होने हमेशा परिवार की तरह सभी पदाधिकारीगणों क़ो साथ लेकर हमेशा जालोर मे़ भाजपा का परचम लेहराराने मे़ योगदान रहा,उनकी पूर्व भाजयुमौ टीम ने चौधरी के अछे कार्यकाल व नेतृत्व टीम क़ो परिवार की तरह हर समय तैयार रहने के लिए धन्यवाद अर्पित किया
Tags
jalore