अपहरण मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार : 3 महीने से फरार था , वन मंत्री के बेटे का नाम सामने आने पर चर्चा में था मामला
जालौर अपहरण व फिरौती मामले में फरार मुख्य आरोपी को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । आरोपी 17 मई को सांचौर थाना क्षेत्र के हाड़ेचा से अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले का मुख्य आरोपी हैं । गुरुवार देर शाम बाड़मेर के कल्याणपुर पुलिस ने लोडेड पिस्टल , चार जिंदा कारतूस के साथ दो जनों को गिरफ्तार किया । जिसमें अपहरण का आरोपी सोहनलाल भी शामिल था । अपहरण का मामला काफी चर्चा में रहा था । पीड़ित ने मामले में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे का नाम लिया था । हालांकि पुलिस जांच में उनका नाम सामने नहीं आया । पीड़ित ने एक महीने तक दिया धरना 17 मई को चितलवाना निवासी प्रकाश बिश्नोई का अपहरण हुआ था । मामले में मुख्य आरोपी चितलवाना निवासी सोहनलाल पुत्र जयकिशन था 20 मई को पीड़ित अपह्त के चंगुल से छुटकर आ गया । पीड़ित ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एक महीने तक सांचौर थाने के आगे धरना दिया था । मुख्य आरोपी को पुलिस ने अब 3 महीने बाद पकड़ा है ।
Tags
jalore