इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में मिलेगा 50 हजार का ब्याज मुक्त ऋण
जालोर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 के अनुसरण में इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कोविड-19 से लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे स्ट्रीट वेण्डर, थड़ी, ठेला, व्यापारियों तथा सेवा क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को राज्य सरकार द्वारा अब 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा जिसके लिए 31 मार्च, 2022 तक निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त ऋण के लिए 50 रूपये देकर ई-मित्र द्वारा स्वयं की एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से 31 मार्च 2022 तक निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, ई-श्रम, लेबर डायरी, बैंक पास बुक कॉपी, वेण्डर प्रमाण पत्र, शपथ पत्र व आय प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करने होंगे। जिला प्रबंधक नरेन्द्र परिहार ने बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना में 50 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण बिना गारंटी के मिलेगा। योजना में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले, अनौपचारिक क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले व्यापारी जैसे-कुम्हार, हेयर ड्रेसर, रिक्शा चालक, खाती, धोबी, रंग पेंट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले आदि बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष तक के मध्य हो, आवेदन कर सकेंगे। इस योजना में बैंक व वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से 50 हजार रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण 1 वर्ष के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। पात्र आवेदक योजना के तहत 31 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसमें ऋण वितरण करने के बाद तीन माह मोरेटियम का लाभ दिया जायेगा। ऋण के पूर्व भुगतान की अवधि मोरेटियम के बाद 12 माह की होगी। राज्य सरकार की ओर से जिला स्तर पर जिला कलक्टर को योजना के क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। योजना से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए नगर परिषद जालोर की एनयूएलएम शाखा से सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
jalore