निकलो बाहर मकानों से अपना हक मांगों हुक्मरानों से-विवेक माचरा
मरूधर आईना
जयपुर
जयपुर(निस):-कल श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर मुख्यमंत्री के नाम खुला खत सत्ता किसानों , जवानों , आम नागरिक पर शासन करने नहीं अपितु आम जनता की सेवा के लिए बनाई जाती है । आज श्रीडूंगरगढ़ के प्रत्येक युवा की मांग , किसान की मांग , आम नागरिक के हक की मांग , शिक्षा , स्वास्थय और सड़क , रीको क्षेत्र के माध्यम से व्यवसाय विकास , नारी शक्ति का सम्मान और हर जायज बात और हक के लिए हमारा संघर्ष शासन , प्रशासन और सत्ता से जारी रहेगा । श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की प्रत्येक जायज मांग को लेकर हक की आवाज के भागीदार बनें और अपनी मांग से अवगत करवाएं
Tags
Jaipur