5.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक ( हैरोईन ) जब्त 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार



5.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक ( हैरोईन ) जब्त 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जालौर हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालौर के निर्देशानुसार जिलें में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ . अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं शंकरलाल वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में जगतसिंह उप निरीक्षक थानाप्रभारी भीनमाल मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक 24.10.2021 को कस्बा गश्त के दौरान माघ कॉलोनी में दो युवक पैदल पैदल सामने से आते दिखाई दिये जो पुलिस जाब्ता व वाहन को देखकर भागने लगे पुलिस टीम को संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो दोनों ने अपना अपना नाम पता 1 इन्साफ खां पुत्र बरकत खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल पैशा अध्ययन निवासी कुम्हारों का वास , गुडामालानी पुलिस थाना गुडामालानी जिला बाडमेर हाल चुंगीनाका कस्बा भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल व 2 सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम पुत्र पुनमाराम जाति विश्नोई उम्र 39 साल निवासी दांतीवास पुलिस थाना भीनमाल होना बताया । जिसकी तलाशी ली गई तो इन्साफ खां के कब्जे से कुल 05.40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक ( हैरोईन ) पाई गई एवं सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम द्वारा इन्साफ खां को उक्त अवैध स्मैक ( हैरोईन ) बेचना बताया , जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक ( हेरोईन ) जब्त कर मुलजिम इन्साफ खान व सतीश कुमार उर्फ शैतानाराम को गिरफ्तार किया जाकर दोनों मुलजिमानों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व पुछताछ जारी है ।
और नया पुराने