कब्बडी व खो खो की टीम हुई जिला स्तरीय खेल के लिए रवाना।



कब्बडी व खो खो की टीम हुई जिला स्तरीय खेल के लिए रवाना।

मरुधर आईना।

चामू-क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता व ग्राम पंचायत रामसर से खो खो व कब्बडी की टीम जिला स्तरीय खेल कूद के लिए रवाना हुई। श्री राम स्कूल के संस्था प्रधान सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि  लोड़ता अचलावता से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व रामसर से श्री राम पब्लिक माध्यमिक विद्यालय से बालक वर्ग व बालिका वर्ग की कब्बडी व खो खो की टीम जिला स्तरीय खेलकूद के लिए जोधपुर व जनादेसर की लिए रवाना हुई। इसी दोरान टीम के कोच पारसमल भादू व भगवान सिंह लोड़ता सहित छात्र नेता प्रवीण सिंह, प्रेमा राम,पवन भादू, दीपक सेन,भवर लाल,ओमा राम,जबर सिंह, सहित कई लोगो ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा करवाकर जीत की अग्रिम बधाई देते हुए टीम को रवाना किया।


और नया पुराने