आर.ए.एस.प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को 56 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित


आर.ए.एस.प्रारंभिक परीक्षा बुधवार को 56 परीक्षा केन्द्रों पर होगी आयोजित

जालोर  राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2021 27 अक्टूबर, बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय जालोर एवं उपखण्ड मुख्यालय आहोर, सायला व भीनमाल में स्थित कुल 56 शैक्षणिक संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।  जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुरूष अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट/कुर्ता, पेंट/पायजामा एवं हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर आना होगा। महिला अभ्यर्थियों को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर एवं बालों में साधारण रबड़ बैण्ड लगा कर आना होगा। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की गहन सुरक्षा जांच की जाएगी। महिला परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा अन्य कोई जेवरात पहनकर नहीं आवें। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार की घड़ी, मौजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कॉर्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर तैनात जाब्ता एवं उडनदस्ता दल में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
और नया पुराने