आज 6 स्थानों पर होगा शिविर का आयोजन
जालोर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत 27 अक्टूबर, बुधवार को 6 स्थानों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि अभियान के तहत 27 अक्टूबर को जालोर पंचायत समिति की सामुजा, आहोर पं.स. की वेडिया, सायला पं.स. की जीवाणा, भीनमाल पं.स. की कोटकास्ता, बागोडा पं.स. की जेतू, एवं सांचौर पं.स. की गोलासन ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होगा जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को नगरपालिका भीनमाल के वार्ड सं. 12 के लिए नगरपालिका परिसर भीनमाल में तथा नगरपालिका सांचौर के वार्ड सं. 9 के लिए नगरपालिका कार्यालय सांचौर में शिविर आयोजित होगा।
Tags
jalore