सिवाना :- भाजपा युवा नेता सवाई सिंह भायल ने शनिवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा भायल ने कहा कि बिजली आमजन मूलभूत सुविधा है जिसमें लोगों को वंचित रखना साफ - तौर पर राज्य सरकार की असफलता है |
हमारे कार्यकाल में जो घरेलू बिजली 24 घंटा उपलब्ध रहती थी जबकि आज गांव में 24 मिनट भी बिजली नहीं मिल पा रही हैं तथा बिजली कटौती के शहरों में भी लोग काफी परेशान हैं उन्होंने बताया कि लाइटों की इतनी कटौती ना करो गांव में डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है|
अघोषित बिजली कटौती से ग्रामवासी परेशान है भायल ने कहा कि कोयले का भुगतान समय पर नहीं करना राज्य सरकार की बड़ी लापरवाही है!
Tags
siwana