65वी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूडो 2021 की तैयारी प्रारंभ
मरूधर आईना
आहोर
आहोर राउमावि आहोर में आयोज्य दिनांक 08नवम्बर से 13नवम्बर तक 65वी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूडो की पूर्व तैयारी प्रधानाचार्य जालम सिंह राठौड़ व मदन सिंह बालोत प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय हनुमानशाला आहोर के निर्देशन में विद्यालय टीम के साथ आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत, रमेशचन्द्र दवे, कैलाश वैष्णव , हरीशंकर रावल सहित समस्त स्टाफ साथी व अनेक गणमान्य लोग पूर्व तैयारी हेतू जुट गए हैं।
Tags
ahore