*एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित*



*एबीवीपी  कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित*


अभाविप की नई कार्यकारिणी गठित , नरेन्द्र सिंह मालपुरा नगर अध्यक्ष व शैतान सिंह राजपुरोहित बावड़ी नगर मंत्री बने ।

मरूधर आईना 

आहोर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई-आहोर द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं का नगर अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर खारा रोड़ आहोर पर आयोजित हुआ । अभ्यास वर्ग में विभाग संयोजक सुजाराम देवासी व जिला संयोजक प्रविण गर्ग कि उपस्थित में आयोजित हुआ । प्रशिक्षण में नगर अभ्यास वर्ग में तीन सत्र जिसमें मेरा दायित्व मेरी भुमिका , आचार पद्धति एवं परम्परा , कार्यकर्ता  व्यवहार व विकास के विषय पर चर्चा की गई । प्रशिक्षण के पश्चात नगर कार्यकारिणी की घोषणा में पालक कार्यकर्ता श्रीपाल सिंह मादड़ी, नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मालपुरा, नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर, महिपाल चौधरी, सांकला राम , नगर मंत्री शैतान सिंह राजपुरोहित बावड़ी, नगर सह मंत्री वैशाली कंवर, ललित वैष्णव, गोविन्द कुमार, अभिषेक राव, भावेश पुरी, नगर एस एफ डी संयोजक राहुल घांची, सह संयोजक खुशाल प्रजापत, नितेश राजपुरोहित, नगर एस एफ एस संयोजक महेन्द्र सोनी, सह संयोजक आशिष सोनी, मोहन सिंह बालोत, नगर कला मंच संयोजक विक्रम राजपुरोहित, सह संयोजक काजल राजपुरोहित, सुशीला सुथार, नगर खेल संयोजक दिनेश चौधरी, सह संयोजक हंसाराम, नगर सोशल मीडिया प्रमुख यशवर्धन दवे, नगर कार्यालय मंत्री महावीर सिंह, नगर छात्रावास प्रमुख मयुर प्रजापत,नगर विधालय प्रमुख रविन्द्र गर्ग, नगर कार्यकारिणी सदस्य ममता तिरगर, सारकी कुमारी, सुशिला कुमारी, सदस्य मनोनीत किया। इस मोके पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित्रा कुमारी,विजय राज गर्ग, प्रविण माली, जिला छात्रा प्रमुख रानिका जोशी,  नरेश माली, मनोज प्रजापत, विक्रम मेघवाल,श्रवण माली, सुनिल चंदेल, आदि एबीवीपी के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook