मारोठ पुलिस द्वारा शनिवार को बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना आरसी वाले 15 वाहनों का चालान काटे गया ।


मरूधर आईना

मारोठ पुलिस द्वारा शनिवार को बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना आरसी वाले 15 वाहनों का चालान काटे गया ।

कुचामन सिटी

। सुरेरा गाँव के पास नागौर जिले की सीकर जिले की सीमा पर लगती वहाँ पर शनिवार को मारोठ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए। पिकअप,मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट, बिना नम्बर,सीट बैल्ट, बिना लाइसेंस ,बिना आरसी वाले वाहनों की कार्रवाई की गई और चालान काटे गए । वाहन चालकों यातायात नियमों की जानकारी दी गई ।
मोटरसाइकिल पिकअप अन्य वाहनों का चालान काटा गया । कार्रवाई करते हुए वाहनों का चालान काटा गया 15 वाहनों का चालान काटा गया । मारोठ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल जगराम ने बताया कि एम वी की एक्ट की कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों का चालान काटा गया ।आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे और नियमों का पालन भी करवाया जायेगा। इस दौरान मारोठ थाने के हेड कांस्टेबल जगराम, गाड़ी चालक कांस्टेबल अजहरुद्दीन , कांस्टेबल रतनलाल आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने