मंदिर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर प्लास्टिक कचरे का किया संग्रह, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया



मंदिर में स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर प्लास्टिक कचरे का किया संग्रह, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

मरूधर आईना
चाकसू

चाकसू उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा कस्बे में रुपाहेडी मनसा माता परिसर में नेहरू युवा केंद्र जयपुर के तत्वाधान में शनिवार को स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल द्वारा कोटखावदा, दनाऊ, करंगढ़, घासीपुरा के स्वयंसेवकों ने मनसा माता परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। एवं मंडल संयोजक दिनेश कुमार ने बताया कि युवाओं द्वारा तीन सौ किलो प्लास्टिक कचरे का संग्रह कर संपूर्ण परिसर की साफ सफाई की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रहलाद मीणा, करणगढ़ सरपंच, डॉ कमलेश मीणा, रूपाहेडी सरपंच हरलाल बैरवा, तूगां ब्लॉक एनवाई यू मेघा शर्मा, कोटखावदा ब्लॉक एनवाई यू निशू जांगिड़, कोटखावदा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष अक्षय शर्मा, सचिव शुभम सैन, सहसचिव निखिल बैरवा, राहुल शर्मा, सीमा शर्मा, आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
और नया पुराने