जिला परिषद सदस्य चौधरी बने जालोर जिला क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष



जिला परिषद सदस्य चौधरी बने जालोर जिला क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष 

जालौर  राज्य सरकार की ओर से खेल एवं युवा मामलें विभाग की जिला स्तरीय जिला कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जालोर जिला क्रीड़ा परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया हैं जिसमें सायला के आकवा निवासी जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया हैं । चौधरी के मनोनयन पर खेल प्रेमी और क्षेत्रवासी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं । गौरतलब है कि जिले में विभिन्न खेल गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु जिला क्रीड़ा परिषद के गठन का प्रावधान है जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होता हैं । जालोर जिले की नव गठित कार्यकारिणी में जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी को कोषाध्यक्ष , सांचोर के पूर्व प्रधान डॉ . शमशेर अली को उपाध्यक्ष , जिला खेल अधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया है । वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिला प्रमुख , दो विधायक राज्य सरकार की ओर से मनोनीत किये गए हैं । वहीं रानीवाड़ा प्रधान राघेन्द्र सिंह देवड़ा , चितलवाना प्रधान प्रकाश कंवर , जिला पुलिस अधीक्षक , नगर परिषद अध्यक्ष एवं जिला शिक्षा अधिकारी ( माध्यमिक ) को सदस्य मनोनीत किया हैं । वहीं खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले 11 सदस्यों को भी मनोनीत किया हैं । जिसमें योगेंद्र सिंह कुम्पावत , गणपत ढाका , धीरज गुर्जर , विकास मांजू कृष्ण कुमार पुरोहित , महेंद्र माली , सुल्तान खान भाटी , अजीतसिंह देता , सुनील पुरोहित , पुखराज एवं प्रदीप भट्ट को मनोनीत किया हैं । कार्यकारिणी में जिला खेल संघों के प्रतिनिधि के रूप में दशरथ चौधरी , खेलों में विशेष योग्यता रखने वाले दो खिलाड़ियों के रूप में विक्रम सुथार एवं दलपतसिंह आर्य , महिला प्रतिनिधि के रूप में सुष्मिता गर्ग एवं सरोज चौधरी , अजा वर्ग से महेंद्र सोनगरा , जनजाति वर्ग से छगन आर्य , पिछड़ा वर्ग से गोपाल देवासी एवं ओलंपिक प्रतिनिधि के रूप में जयदीपसिंह का मनोनयन किया गया हैं । कोषाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिला परिषद सदस्य रामाराम चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , युवा मामलें एवं खेल विभाग के मंत्री अशोक चांदना एवं पीसीसी के महासचिव पुखराज पाराशर का आभार व्यक्त किया हैं ।
और नया पुराने